चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा। युवाओं में जिम्मेदारी से वाहन चलाने की आदत को बढ़ावा देने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में टाटा स्टील फाउंडेशन मल्टी स्किल्स सेंटर ने बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार थे। सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजाराम गुप्ता, सड़क सुरक्षा पीआईयू टीम के श्री आशुतोष कुमार, कुबेर महतो, हुसैन और अभिषेक डे, टाटा स्टील नोवामुंडी से सौमित्र चटर्जी और अनिल उरांव भी मौजूद थे। सत्र का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के महत्व, लापरवाही से वाहन चलाने के परिणामों और सड़क यातायात दुर्घटनाओं को लेकर बढ़ती चिंताओं के बारे में शिक्षित करना था। वक्ताओं ने वास्तविक जीवन के केस स्टडीज और सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं, हेलमेट ...