दरभंगा, जुलाई 12 -- दरभंगा। विश्व जनसंख्या दिवस पर लनामिवि के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में शुक्रवार को जागरूकता और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. अम्बरीष झा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के प्रभावों और चुनौतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। डॉ. शीला यादव ने कहा कि भारत में युवा आबादी सबसे ज्यादा है और सरकार को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जो युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाए, आर्थिक अवसर और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें। विषय प्रवेश कराते हुए सहायक प्राध्यापक नवीन कुमार ने कहा कि विकसित देशों में श्रमिकों की कमी है और ये देश अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट तकनीक पर अत्यधिक निवेश कर श्रमिकों पर निर्भरता को कम कर रहे हैं। ऐसे में विकासशील देशों में मजदूरों के प्रवासन से श्रमिकों की ...