उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। राज्य कृषि विकास योजनान्तर्गत तकनीकी प्रशिक्षण योजना के लिए प्रत्येक तहसील से एक अभ्यर्थी का चयन सोलर पम्प की स्थापना एवं अनुरक्षण के संबध में नवीनतम तकनीक का ज्ञान देकर सोलर पम्प मैकेनिक के रूप में तैयार किया जाएगा। प्रतिभागियों के चयन के लिए अभ्यर्थी को इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक, फिटर ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई व इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा, इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिये। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। 30 नवम्बर तक कार्यालय उप कृषि निदेशक उन्नाव में अभिलेख जमा होंगे। उम्मीदवारो का चयन जनपदस्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। चयन के बाद राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ मे प्रशिक्षणार्थियों का सोलर पैनल के संयोजन पम्पो के संचालन के लिए 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया ज...