शाहजहांपुर, मार्च 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। भारत सरकार द्वारा युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने, उनके रुचि व कौशल के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने को मेरा युवा भारत पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रो में अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विकासखंडों में अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। जिसको लेकर जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोहित कुमार ने ग्राम पंचायत बादशाहनगर के युवाओं के बीच पहुंचकर सभी का माई भारत पोर्टल प...