जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- जमशेदपुर। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मचारी जमशेदपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को नशा के खिलाफ जागरुक कर रहे हैं। जिला परामर्शी मौसमी चटर्जी और सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम के दौरान बुधवार को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी पोखारी में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया गया। बच्चों को बताया गया कि, तंबाकू सेवन से मानसिक स्थिति अधिक दुर्बल होती है। इससे युवा भी मधुमेह के रोगी बन रहे हैं और कैंसर का खतरा है। तंबाकू सेवन करने से शरीर के सभी अंग प्रभावित होने की संभावना है। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, तंबाकू मीठा जहर हैं। विक्रेता 13 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को ग्राहक बनाकर बीमारी बेच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...