आरा, जून 16 -- -आरा के के धनुपरा स्थित ग्रांड रिसोर्ट में संत सम्मेलन 22 को -रूपरेखा, उद्देश्य और सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व बताया गया आरा। आरा के धनुपरा स्थित ग्रांड रिसोर्ट में आगामी 22 जून को धर्म जागरण समन्वय भोजपुर विभाग की ओर से संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसका प्रायोजन जन जागरण सेवा कल्याण संस्थान की ओर से किया जाएगा। सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मेलन की रूपरेखा, उद्देश्य और सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय दक्षिण बिहार के सह संयोजक अरुण कुमार, दक्षिण बिहार प्रांत के परियोजना सह प्रमुख यशवंत नारायण, प्रांत के सांस्कृतिक प्रमुख प्रज्ञापुत्र निर्मल, कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह, धर्म जागरण समन्वय के भोजपुर जिला प्रमुख मिथिलेश जानकी और विभु सिंह सहित कार्यक्रम से जुड़े कई गणमान्य उपस्थ...