रामगढ़, अगस्त 12 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील फाउंडेशन और झारखंड सरकार के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत वर्ष 2012 में स्थापित टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी प्राइवेट आईटीआई, तमाड़ ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी बदलाव लाने वाले संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित समुदायों के युवाओं को उद्योग से जुड़े व्यवहारिक एवं आधुनिक कौशल प्रदान कर उनके जीवन स्तर में सुधार करना और उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। संस्थान में वर्तमान में चार एनसीवीटी अनुमोदित ट्रेड संचालित हैं-इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर और वेल्डर। स्थापना के बाद से अब तक संस्थान ने 964 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया है, जिनमें से 819 प्रशिक्षु एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय ...