एटा, अप्रैल 18 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में नई सूक्ष्य लघु एवं मध्यम इकाइयों की स्थापना की जाएगी। जनपद को योजना में 1700 इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य राज्य सरकार ने दिया है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग जनपद में उद्योगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवाओं को रोजगार सृजित करेगा। प्रदेश सरकार ने जनपद में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन मोड पर कार्य कर इकाइयां स्थापित कराने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में प्रदेश सरकार ने 10 वर्ष में 10 लाख नई सूक्ष्य इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। योजनान्तर्गत जनपद को 1700 इकाइयां स्थापित कराने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने कहा कि योजना में वित्त पोषण योजना के उद्योग एवं सेवा क्...