देहरादून, दिसम्बर 22 -- प्रदेश में विद्यालयों में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को ग्लेक्शियन इंटरनेशनल स्कूल में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम "युवा संवाद" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशे के घातक प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें एक स्वस्थ, सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में शिक्षाविद और राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के सदस्य ललित जोशी ने नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया। कहा कि जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होता है, वह राष्ट्र कभी सशक्त और समृद्ध नहीं बन सकता। युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली पूंजी है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि विदेशी शक्तियाँ योजनाबद्ध रूप से युवाओं को नशे की ओर ले जा रही हैं और अवैध नशे का कारोबार आतं...