रामगढ़, अक्टूबर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। युवाओं में देश के प्रति जोश, जुनून भरने के साथ उन्हें सेना और पुलिस के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए कमांडो फिजिकल एकेडमी गोला सराहनीय योगदान दे रहा है। यह एकेडमी पिछले कई वर्षों से देश का भविष्य बनाने में जुटा है। इस एकेडमी से सही मार्गदर्शन और कोचिंग पाकर यहां के नौजवान पुलिस और सेना में सेलेक्ट होकर देश व राज्य की सेवा कर रहे हैं। ये बातें विधायक ममता देवी ने सोमवार को गोला के डभातु में कमांडो फिजिकल एकेडमी के कार्यालय सह कोचिंग सेंटर का उदघाटन करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को मामूली शुल्क यहां प्रशिक्षण दी जाती है। जिससे हर वर्ग के युवक युवती यहां आकर अपने सपनों को पंख देने के लिए परिश्रम करते हैं। पूर्व सैनिक चतुर्भूज कश्यप ने कहा कि गोला रजरप्पा मंदिर मुख्य मार्ग पर तिरला कल्याणपुर...