हजारीबाग, जून 17 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि स्थानीय नगर भवन में रविवार को कलाकार महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। हजारीबाग आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में जिले भर के कलाकार भाग लिया। मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के खेलकूद, कला ,संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि हजारीबाग की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार युवाओं को प्रोत्साहित देने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। मौके पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य विकास राणा मौजूद थे। ट्रस्ट अध्यक्ष रामकिशोर सावंत ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को नशा और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखते हुए उन्हें कला और रचनात्मकता की ओर ...