चंदौली, जून 10 -- चंदौली। जिले में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार का अवसर मिलेगा। इसको लेकर जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से कवायद की जा रही है। माटीकला कौशल विकास योजना के तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। वहीं अपनी आर्थिक स्थित भी मजबूत कर सकें। इसके लिए 13 जून तक आनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माटीकला कौशल विकास योजना के तहत 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से संचालित विभागीय मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ़ की ओर से लाभार्थियों एवं उद्यमियों को उत्पादन प्रकिया से लेकर बिकी करने तक की पूर्ण जानकारी दी जाएगी। ताकि वह अ...