चमोली, जुलाई 16 -- चमोली जिले में हरेला पर्व हर्षोल्लास एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस क्रम में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् और पद्म विभूषण चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि युवा, महिलाएं और छात्र पर्यावरण संरक्षण के सबसे बड़े सहयोगी बनकर सामने आ रहे हैं। उनके प्रयासों से पर्यावरण को मजबूती मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन को यह समझाना होगा कि जंगल में आग लगने से सबसे पहला नुकसान स्वयं जनता को ही होता है, इसलिए सभी को मिलकर वनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद के सभी विकासखंडों में व्यापक पौधरोपण ...