मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अभिनय चौधरी सोमवार को मेरठ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अभिनय चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को धन्यवाद दिया। अभिनय चौधरी ने कहा कि रालोद प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान शुरू करेगी। साथ ही युवाओं को पार्टी की प्रदेश कमेटियों में भी स्थान दिलाया जाएगा। जिन जनपदों में कमेटी कार्यकारिणी गठित नहीं है वहां जल्द ही उनका गठन कराया जाएगा। इस मौके पर संगीता दोहरे, ऋचा सिंह, अरुषि सिरोही, मनोज जिटौली, अशोक चौधरी, आतिर रिजवी, आसिफ चौधरी, सोहराब गयास, विनय मल्लापुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...