देहरादून, सितम्बर 1 -- पर्यटन विभाग का नेचुरलिस्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ संपन्न देहरादून, मुख्य संवाददाता। पर्यटन विभाग और टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित नेचुरलिस्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल एंड वाटर कंजर्वेशन कॉन्फ्रेंस हॉल में ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पीसीसीएफ राजीव भार्तरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि प्रकृति और समाज के प्रति जिम्मेदारी भी सिखाता है। अतिरिक्त निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने कहा कि पर्यटन विभाग की प्राथमिकता केवल पर्यटन को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को सुरक्षित, जिम्मेदार और सतत पर्यटन के लिए प्रशिक्षित करना भी है। नेचुरलिस्ट ट्रेनिंग से युवा रो...