बागपत, जनवरी 14 -- बड़ौत। मकर संक्रांति पर्व पर नगर के जैन स्थानकवासी शहर में चन्दनबाला बहू मंडल के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पर्व के महत्व और रीति-रिवाजों, परम्पराओं को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। रितिका जैन का कहना था कि पर्व-त्यौहार हमें एकता के सूत्र में बांधने के साथ ही हमारे सामाजिक सौहार्द को मजबूती प्रदान करते हैं। अध्यक्षा रुचि जैन का कहना था कि युवा पीढ़ी परंपराओं, पर्व-त्योहारों से दूर हो रही हैं। अब संगठन ने निर्णय लिया है कि घर-घर जाकर युवा पीढ़ी को जागरुक किया जाएगा। इस दौरान कंबल भी वितरित किए गए। इस दौरान महामंत्री शिल्पी जैन, विधि जैन, श्वेता जैन, ईशा जैन, अर्पिता जैन, इंदु, नेहा, स्वाति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...