रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसबीएस कॉलेज में मंगलवार को 'नशा मुक्ति भारत अभियान' के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी एएनटीएफ राजेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि एसीएमओ एवं मनोचिकित्सक डॉ. ईश डल्ला तथा प्राचार्य प्रो. एएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथियों ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मादक पदार्थ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करते हैं, बल्कि परिवार और समाज पर भी गंभीर प्रभाव छोड़ते हैं। उन्होंने छात्रों से नशे से दूरी बनाकर मजबूत और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. आशा राणा, इम्पार्ट एनजीओ से वंदना, रेखा, उषा सहित प्रो. सर्वजीत सिंह, प्रो. दीपा वर्मा, डॉ. अलंकृता, डॉ. दीपमाला, डॉ. पूनम शाह...