भभुआ, नवम्बर 16 -- युवा पेज की खबर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए आयोजित होगें कार्यक्रम सभी स्कूल कॉलेज में नशा मुक्ति को लेकर दिलाई जाएगी शपथ कार्यक्रम की वीडियो वह फोटो शेयर करने के लिए डीईओ ने दिया निर्देश भभुआ, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान को व्यापक रूप देने के लिए 18 नवंबर को जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश जारी किया है। विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे कार्यक्रम की तैयारी समय से सुनिश्चित करें और आयोजन की फोटो एवं वीडियो अनिवार्य रूप से भेजें। शपथ कार्यक्रम में सभी स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मियों को सामूहिक रूप से नशे से दूर रहने तथा समाज में जागरूकता फैलाने की शप...