विकासनगर, दिसम्बर 14 -- विकासनगर, संवाददाता। श्री रामलाल धर्मशाला श्री दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में नशा मुक्ति युवा अभियान और स्वदेशी अपनाने विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। मातृशक्ति संगठन की जिला उपाध्यक्ष दीप्ति गर्ग ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इससे न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि परिवार और समाज भी इससे प्रभावित होते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रसेवा की राह पर चलने का आह्वान किया। जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल यश यादव ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयो...