लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता विश्व धरोहर सप्ताह के समापन पर बुधवार को चिड़ियाघर स्थित राज्य संग्रहालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं की ओर से बनाई गई कृतियों की सराहना की। उन्होंने अपनी धरोहरों को साझी विरासत समझते हुए उनको संरक्षित करने और भविष्य की पीढ़ी को सही रूप में स्थानान्तरित करने की बात कही। इस दौरान संविधान दिवस के मौके पर संग्रहालय में मौजूद प्रतिभागियों और संग्रहालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में निदेशक उप्र संग्रहालय डा. सृष्टि धवन ने मंत्री को नृत्यरत गणेश की कृति स्मृति चिन्ह भेंट की। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक डा. मीनाक्षी खेमका ने किया। कैनवस पेटिंग में रिया जायसवाल प्र...