नोएडा, मई 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा में स्वदेशी का योगदान व आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शारदा विश्विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को देश की रक्षा और विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने स्वदेशी तकनीकों, रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख डॉ़ राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सैन्य बल पर निर्भर नहीं करती, बल्कि तकनीकी, आर्थिक और औद्योगिक आत्मनिर्भरता भी उसकी मजबूत नींव है। स्वदेशी को बढ़ावा देकर हम न केवल राष्ट्र की सुरक्षा को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि आर्थिक समृद्धि की ओर ...