बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- युवाओं को दी गयी नेतृत्व कौशल की जानकारी, किया गया प्रशिक्षित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में डिजिटल से लेकर साइबर फ्रॉड से बचने की दी गयी जानकारी दिए कई सामाजिक संदेश, बेहतर कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के दिए गए टिप्स सोहसराय में डीएसपी ज्योति शंकर ने युवाओं को किया प्रेरित फोटो : माय भारत : सोहसराय में मंगलवार को माय भारत के लीडरशिप बूट कैंप में युवाओं के साथ डीएसपी ज्योति शंकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिक्षा मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आज के युवा ही देश के कल के भविष्य हैं। आपकी हर गतिविधि और ऊर्जा देश के लिए होनी चाहिए। इसके लिए आप अपने आपमें कौशल का विकास करें। नौकरी के पीछे न भागें। बल्कि, अपने अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित करें। यही आपके भविष्य को सुनहरा बनाएगा। सोहसराय में मंगलवार को माय भारत के लीडरशिप ब...