विकासनगर, मई 21 -- उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज क्वांस में बुधवार से युवाओं के लिए एलईडी बल्व बनाने का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समता संस्था की ओर से शुरू किया गया। प्रशिक्षण में 30 स्थानीय युवा भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य यशपाल राणा और समता के निदेशक कुंवर सिंह चौहान ने किया। निदेशक ने बताया कि जौनसार बावर के युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से यूकॉस्ट देहरादून के सहयोग से प्रथम चरण में क्वांसी और त्यूणी क्षेत्र में कुल 60 युवक-युवतियों को एलईडी बल्व बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे एक ओर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं दूसरी ओर विद्युत उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। पुराने एलईडी बल्व जो खराब हो जाते हैं उन्हें लोग जानकारी के अभाव ...