बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- युवाओं को दिया जाएगा टूल व स्टडी किट, 10 तक करें आवेदन 3 लाख सलाना से कम आमदनी वाले परिवार के 40 साल तक युवा योजना का लें लाभ जिला नियोजनालय पर 6 माह पहले होना चाहिए निबंधन जिला नियोजनालय कार्यालय में जमा करें फॉर्म बिहारशरीफ, निज संवाददाता। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को जिला नियोजन कार्यालय की तरफ से टूल किट व स्टडी किट दिया जाएगा। इसमें उनकी जरूरत के उपकरण, मशीन व प्रतियोगी पुस्तकें होंगी। इसके लिए इच्छुक युवा जिला नियोजनालय कार्यलय में 10 दिसंबर तक आवेदन करें। तीन लाख सलाना से कम आमदनी वाले 18 से 40 साल तक के युवा किसी एक किट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें उनके ट्रेड के अनुसार उपकरण व सामग्री होगी। इसके लिए जिला नियेजनालय में कम से कम छह माह पहले उनका निबंधन होना...