भभुआ, अगस्त 5 -- अधौरा के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण में 30 युवा लिए भाग वैज्ञानिकों ने बटन, ओस्टर, पुवाल, दूधिया मशरूम उपजाने की विधि बताई (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवकों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मशरूम उत्पादन करने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एक अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें 30 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार सिंह द्वारा बटन, ओस्टर, पुवाल, दूधिया मशरूम उपजाने की विधि, देखरेख करने के तरीके और इससे होनेवाले आर्थिक लाभ के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक डॉ. नीरज कुमार चौधरी द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ प्रैक्टिकल करके दिखाया गया। डॉ. राहुल कुमार, डॉ मनीष कुमार...