बेगुसराय, मार्च 9 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय लोकतांत्रिक युवा संगठन (एआईडीवाईओ) का चतुर्थ बिहार राज्य युवा सम्मेलन शहर के दिनकर भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन से पूर्व रेलवे स्टेशन से जुलूस निकालकर बेरोजगारी, नशा, अश्लीलता, भ्रष्टाचार, महंगाई, निजीकरण, जातिवाद एवं सांप्रदायिकता के खिलाफ नारे लगाते हुए दिनकर कला भवन पहुंचे। वहां संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कुमार ने झंडा तोलन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्वागत समिति के अध्यक्ष सुदामा गोस्वामी, मणिकांत पाठक, आईसीसी के राज्य सूची अरुण कुमार, संगठन के पूर्व महासचिव प्रतिभा नायक सहित अन्य लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मार्क्सवादी चिंतक डॉ. भगवान प्रसाद सिन्हा ने किया। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की केंद्रीय कमेटी के सदस्य एवं ...