प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता विश्व हिन्दू परिषद ने युवाओं को ड्रग्स और दारू के नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया है। विहिप के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे ने रविवार को मीडिया से कहा कि विश्व में श्रेष्ठतम स्थिति की ओर बढ़ रहे भारत और हिन्दुओं को नापसंद करने वाली शक्तियां युवाओं को नशे में झोंकने का षड्यंत्र कर रही हैं। दस शहरों के सर्वे में पता चला है कि कक्षा सात से लेकर कॉलेज तक के 10 प्रतिशत विद्यार्थी नशे की लत में हैं। ऐसे में विहिप ने संकल्प लिया है कि जागरण के माध्यम से युवाओं को इस लत से दूर करेंगे। विहिप के युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी जागरण अभियान चलाएंगे। नवंबर और दिसंबर में बजरंग दल के कार्यकर्ता दस हजार विकास खंडों और दुर्गा वाहिनी से जुड़ी बहनें चार हजार विकास खंडों में रैली, प्रबोधन और...