शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जिला सहकारी बैंक की मुख्यालय स्थित अटल सभागार में 22 सूत्रीय विषयों को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन डीपीएस राठौर ने की औए विन्दुबार समीक्षा करते हुए कहा कि कृषि फसली ऋण कृषि यंत्र, वाहन लोन, पर्सनल, आवास व एजुकेशन लोन के साथ साथ जनपद के युवाओं को जिला सहकारी बैंक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख तक का व्याज मुक्त लोन मुहैया कराएगी l उन्होने कहा कि, राठौर ने बैंक अधिकारियो व कर्मियों की सराहना करते हुए बताया कि सभी के सामूहिक प्रयास से बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक हजार करोड़ से अधिक का व्यवसाय करते हुए गत वर्ष से दो गुना प्रॉफिट कमाया। एनपीए आरबीआई के मानक के अनुरूप से भी कम किया उन्होंने कहा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी...