अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आदेशित विकसित भारत के अंतर्गत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द कॉलेज ऑफ एजुकेशन अलीगढ़ के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की चेयरपर्सन सुधा सारस्वत, प्रो नीता वार्ष्णेय, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ और निर्देशिका प्रोफेसर मृदुला सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। छात्र-छात्राओं को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंजीकृत की प्रक्रिया को समझाया गया। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की यूथ आइकॉन मिस पियान्शी मि...