भागलपुर, नवम्बर 23 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर में शनिवार को मॉडल यूथ ग्राम सभा का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि पीआरओ बिहपुर काजल कुमारी, मुखिया नगरपारा अन्नपूर्णा देवी, मुखिया भवानीपुर ममता कुमारी, पंचायत सचिव बिहपुर सिद्धार्थ कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार, पीटीसी अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह, जेएनवी मुर्शिदाबाद के उप प्राचार्य आलोक गौतम और विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। मॉडल यूथ ग्राम सभा भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को ग्रामीण स्तर पर लोकतंत्र का अनुभव प्रदान करना है। विद्यालय में शिक्षक ब्रजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बच्चों की प्रस्तुति शानदार रही। छात्र-छात्राएं मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम सचिव, डाटा ऑपरेटर और आम कार्यकर्ता की भूमिकाएं निभाईं। प्राचार्य...