बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर, बलरामपुर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त युवा अभियान-3.0 का शुभारंभ शुक्रवार को आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया। सीमएओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंबाकू त्याग की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि तंबाकू सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज और परिवार पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील किया कि वे तंबाकू और उसके उत्पादों से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताकर जागरूक करें। कहा कि यह अभियान 9 अक्टूबर से 8 दिसंबर 2025 तक जिले में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता, रैलियां, न...