संभल, अगस्त 28 -- बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने 214 युवक व महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री दी गई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि युवक व महिला मंगल दल ग्राम पंचायतों में युवाओं को सार्वजनिक कार्य हेतु प्रेरित करें। युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जगाएं और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। डीएम ने कहा कि आउटडोर गेम्स को बढ़ावा दें। मंगल दल के सदस्य अपने गांव की समस्याओं को स्कूल, आशा व आंगनबाड़ी से संबंधित पत्रों में प्रस्तुत करें। ग्राम कुल सदस्यों के मोबाइल नंबर फीड रखें व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपसी समन्वय बढ़ाएं। ब्लाक...