रामपुर, जनवरी 21 -- मंगलवार को नगर के ग्राम नवादिया स्थित राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के कार्यालय पर पहुंचे भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश सिंह टिकैत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं को खेती से दूर करना चाहती है।वही उन्होंने किसान हित, युवा भूमिका एवं सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि देश का किसान आज भी अनेक गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। खेती की लागत बढ़ रही है, लेकिन किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। सरकार चाहती है कि किसानों को खेती से नुकसान हो, जिस से युवाओं का मोह खेती से भंग हो जाए। हमें अपनी जमीन से प्यार करना है, उसे बेचना नहीं है। आगे कहा कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था और समाज भी मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे किसानों क...