फरीदाबाद, मई 26 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के युवा सशक्तिकरण, उद्यमिता और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकारी आईटीआई संस्थानों में आधुनिक कोर्स शुरू कर युवाओं को रोजगार के काबिल बनाया जा रहा है। मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को नूंह और सोहना स्थित राजकीय आईटीआई में बनी विनिर्माण प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इन दोनों प्रयोगशालाओं को तैयार करने पर लगभग 50-50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब आईटीआई के विद्यार्थियों को एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग, सिमुलेशन, कैड और कैम जैसे आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलेगी। इससे वे न केवल तकनीकी रूप से मजबूत बनेंगे, बल्कि उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक...