लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने Rs.8,08,736 करोड़ के बजट को प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार बताया है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत सत्र 2024-25 में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत बीते छह वर्षों में 15.25 लाख युवाओं को निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 5.71 लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा गया है। कौशल विकास मंत्री ने कहा कि वर्तमान दौर तकनीकी दक्षता का है और उत्तर प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले वर्षों में सरकार का फोकस अत...