जमशेदपुर, मार्च 7 -- उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में कौशल जागरूकता कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया। औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रम को संचालित करने तथा जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं विभिन्न विकास संगठन एवं उद्यमियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्रम में बताया गया कि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी, झारखंड रांची ने राज्य में कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में उद्यमी और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने एवं प्रदत सुविधा को ज्यादा रोजगार अनुरूप बनाने के साथ जिलास्तर पर संस्थागत क्षमता निर्माण को समावेशी बनाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ साझेदारी की है। कार्यशाला में विभिन्न बिंदुओं पर गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया ग...