फरीदाबाद, जुलाई 26 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में शनिवार को वार मेमोरियल हॉल, स्कूल समेत विभिन्न स्थानों पर कारगिल दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान युवाओं को कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों की शौर्य गाथा सुनाई गई और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को शनिवार को वार मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत कैप्टन रजनीश सिंह छाबरी अपनी टीम के साथ किया। कार्यम्रम में जनरल एसके दत्ता (सेवानिवृत) मुख्य अतिथि रहे। सेवानिवृत कैप्टन नेत्रपाल पहलवान आदि वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए मोहना गांव के सिपाही विरेन्द्र सिंह के परिवार भी शामिल हुए। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनकी वीरता को याद किया। कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व...