बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के युवाओं को कला-संस्कृति व विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों, प्रखंड विकास अधिकारियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, युवा एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के सचिवों सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें 06 से 08 दिसम्बर 2025 तक प्रेक्षा गृह कंकौल में आयोजित होने वाले जिला युवा उत्सव-सह-विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 की विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराया है। इसके तहत सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज, सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसओएस बाल ग्राम सिंघौल को पत्र जारी किया गया है। पत्र में स्पष...