पिथौरागढ़, नवम्बर 20 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड से बचाव के उपाय बताएं। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने रामलीला मैदान में युवाओं, कोच व आमजन को साइबर सुरक्षा के बारे में बताया। कहा कि फेक आईडी, ओटीपी फ्रॉड, रेफरल लिंक, ऑनलाइन गेमिंग से अराजक तत्व लोगों से ठगी कर रहे हैं। उन्होंने साइबर बुलिंग से अवगत कराते हुए कहा कि इससे बचाव और शिकायत प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्परिणाम से भी अवगत कराते हुए जीवन में नशा न करने को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...