लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), ड्रोन टेक्नोलॉजी व ग्रीन हाईड्रोजन इत्यादि के क्षेत्र में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार दिलाया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) व पॉलीटेक्निक संस्थानों को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। शुक्रवार को विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047 कांफ्रेंस में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने आगे का रोडमैप बताया। योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि न्यू एज कोर्सेज पर जोर देकर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने पर जोर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के साथ ही उन्हें स्वयं का उद्यम शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज के स...