प्रयागराज, अप्रैल 25 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं ऋण देने में जिले के बैंक लागतार पिछड़ रहे हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह ने शुक्रवार को योजना की समीक्षा कर बैंक प्रबंधकों से बात की तो मालूम चला कि किसी ने 465 आवेदन के सापेक्ष महज 96 को ऋण दिया है तो किसी ने 110 आवेदन के सापेक्ष महज एक व्यक्ति को ऋण दिया है। बेहद खराब प्रगति पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। बैंक प्रबंधकों को कार्यशैली में सुधार करने की सलाह दी और प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष सभी को तीन कार्य दिवस में ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा है। बैंकों की ओर से जारी किए गए ऋण बैंक आफ बड़ौदा ने 465 आवेदन के सापेक्ष 96, बैंक ऑफ इंडिया ने 42 आवेदन के सापेक्ष सात, बड़ौदा बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण ने 273 आवेदन के सापेक्ष 22, केनरा बैंक ने 22 आवेदन के सापेक्ष दो, एचडीएफसी बैंक ने 110 आ...