भभुआ, नवम्बर 20 -- रामगढ़। शहर के युवाओं में भी नीतीश कुमार के दसवीं बार शपथ लेने पर जोश दिखा। युवाओं ने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार के साथ-साथ कैमूर के विकास को भी नया आयाम मिलेगा। युवा विकास कुमार सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, राहुल यादव, ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार का नेतृत्व भरोसा करने लायक है। उनकी ईमानदारी सराहनीय है। 20 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद परिवारवाद से अछूते रहे हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उनकी सरकार का यह कार्यकाल मील का पत्थर साबित होगा। एनडीए सरकार रामगढ़ में मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज व जीबी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराएगी। लाइब्रेरी का सुंदर प्रबंध की भी उम्मीद है। खेल, कला व संस्कृति के क्षेत्र में भी प्रगति होगी। युवाओं और महिलाओं को सबल बनाने के कारगर प्रयास होंगे।

हिंद...