लखनऊ, अक्टूबर 10 -- प्रदेश में युवाओं को उद्योग समर्थित कौशल प्रशिक्षण देने पर जोर दिया जा रहा है। उद्योगों की ओर से डिजाइन किए गए प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की मदद से युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से सभी 800 प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिलाने पर फोकस करें। उद्योग समर्थित पाठ्यक्रमों में ट्रेनिंग पाकर युवा सीधे रोजगार हासिल कर सकेंगे। ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित विभिन्न सेक्टर की कंपनियां ट्रेनिंग पूरा करने के बाद अपने ही यहां पर युवाओं को आसानी से जॉब आसानी से देती हैं। फिलहाल, युवाओं को ऐसे ट्रेनिंग पाठ्यक्रमों की मदद से नामचीन कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से आसानी से नौकरी मिल सकेगी। 800 प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह मानकों का कड़ाई स...