आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- आदित्यपुर, संवाददाता। सभी प्रशिक्षण केंद्र, महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई संस्थान औद्योगिक इकाइयों में प्रयुक्त आधुनिक तकनीकों को अपने प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल करें, जिससे कि युवा उद्योग-अनुकूल दक्षता हासिल कर सकें। यह बातें उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को ऑटो क्लस्टर सभागार में 'कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने एवं उद्योग सहभागिता' विषय पर कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को विभिन्न औद्योगिक परिसरों एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इससे उनकी रुचि और जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन उद्योगों एवं प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोग से नियमित प्लेसमेंट कैंप आयोजित करेगा, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें। बैठक में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों...