प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 125वां संस्करण रविवार को महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर सुना गया। कीडगंज कार्यालय में महापौर गणेश केसरवानी ने प्रसारण सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार देश की युवा प्रतिभाओं को उत्साह और उर्जा प्रदान करते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अपनाने की अपील की है जो समाज और राष्ट्र के लिए वरदान सिद्ध होगा। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मीरापुर मंडल के बूथ 117 पर, भाजपा काशी प्रांत उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर, रणजीत सिंह नैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने भरद्वाज मंडल के बूथ नंबर 301 पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात का प्रसारण सुना। प्रसारण के दौरान विभिन्न स्थलों पर अनिल केसरवानी, दीप द्...