लखनऊ वार्ता, अगस्त 27 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उन्हे युद्धग्रस्त क्षेत्र में झोंकना चाहती है। अजय राय ने सरकार की तरफ से आयोजित रोजगार महाकुंभ को लेकर कहा कि अभ्यर्थियों को इजरायल में नौकरी दिलाने की बात कहकर बुलाया गया है जबकि इजरायल एक युद्धग्रस्त देश है। वहां की मौजूदा स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद भी सरकार हमारे देश के युवाओं को युद्ध में झोंकना चाहती है। वह इन युवाओं के बेरोजगारी दूर करने की वजह उनके जीवन पर भी संकट खड़ा कर रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उप्र सरकार रोजगार देने में असफल है। खासतौर पर युवा बेरोजगार हैं और निराश हैं। सरकार अपनी कमियों को छिपा के लिए तथाकथित रोजगार महाकुम्भ जैसे झूठे आयोजन कर रही है जहां युवाओं को सिर्फ छला जा रहा है। उन...