लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज ने एआई प्रज्ञा नाम से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग- राज्य समन्वयक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस नेहा जैन एवं प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने किया। एआई प्रज्ञा का आयोजन वनएम वन बी संस्था के सहयोग से किया गया। नेहा जैन ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सुरक्षा एवं नई उभरती तकनीकों में दक्ष बनाएगा। इससे उन्हें भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि इस तरह के नवाचारात्मक प्रशिक्षण प्रदेश के अन्य आईटीआई संस्थानों में भी संच...