बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहर स्थित बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल में छात्रों को जागरूक करने के लिए वीपीएस कौशल विकास केन्द्र की ओर से गुरुवार को कार्यशाला हुई। जिला कौशल प्रबंधक सतीश कुमार पटेल ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं को कंप्यूटर, संवाद एवं जीवन कौशल में दक्ष बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। उन्होंने छात्रों से इस निःशुल्क योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी ने कहा कि ऐसी कार्यशाला छात्रों को करियर के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करती है। वीपीएस के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास एवं भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं को तकन...