रामगढ़, सितम्बर 8 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रजरप्पा क्षेत्र कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व 2025-26 के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने तथा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने को लेकर एलएमवी ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान करने जा रही है। जिसमें 50 युवकों-युवतियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता किया जाएगा, यह जानकारी रजरप्पा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में लाभार्थी सीसीएल रजरप्पा कमांड क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, साथ ही लाभार्थी एससी/एसटी, ओबीसी (गैर-क्रीमी परत) या सामान्य (आर्थिक रूप से कमजोर) श्रेणी में होना चाहिए। इसके अलावे लाभार्थी को मोटर वाहन अधिनियम और अन्य प्रभावी नियमों के तहत ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने क...