वाराणसी, मई 4 -- वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में चल रहे भारत स्काउट और गाइड शिविर के चौथे दिन रविवार को कैंप निर्माण एवं व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनाने में सहायक होते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण बीएड पाठ्यक्रम की अहम गतिविधि है। जो भावी शिक्षकों को नेतृत्व, सहयोग और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाता है। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार से हुई। इसके बाद ट्रैकिंग और हाइकिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मार्ग तलाशते हुए कैंप तक पहुंचे। प्रतिभागियों ने लाठी और रस्सी की मदद से प्रेरणादायक व्यक्तित्वों के नाम पर टेंट बनाए और उनमें भोजन भी स्वयं तैया...